Home » नशे की हालत में SSP कार्यालय पर पहुंचा सिपाही

नशे की हालत में SSP कार्यालय पर पहुंचा सिपाही

by admin

आगरा। जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय में उस वक्त पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई जब एक दारुबाज सिपाही कप्तान के कार्यालय में घुसने का प्रयास कर रहा था। नशेबाज सिपाही के हावभाव को देखकर पुलिसकर्मी पहचान गए। जिले के पुलिस कप्तान एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय पर तैनात पुलिस स्टाफ ने इस दारूबाज सिपाही को पकड़ने का प्रयास किया। पहले तो यह दारूबाज सिपाही किसी की मानने को तैयार नहीं था। जबरन पुलिस कप्तान अमित पाठक से मिलना चाहता था। अंदर पुलिस कप्तान बैठे थे। बाहर दारुबाज सिपाही इधर-उधर हंगामा करता देखा जा रहा था। इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान के कार्यालय पर तैनात पुलिस स्टाफ हरकत में आया और आनन फानन में एस ओ नाई की मंडी को सूचना दी गई।

नाई की मंडी पुलिस तत्काल फोर्स के साथ जिले के पुलिस कप्तान के कार्यालय पर पहुंची और दारुबाज सिपाही को हिरासत में ले लिया गया। दारूबाज सिपाही फोर्स को देखकर कतई भी पीछे हटने को राजी नहीं था। पुलिस फोर्स के सामने दारूबाज सिपाही लगातार SSP से मिलने की बात कर रहा था। जैसे तैसे दारूबाज सिपाही को नियंत्रण में कर नाई की मंडी पुलिस ने सिपाही को हिरासत में लिया और थाने के लिए चल दिए। अब थाना नाई की मंडी पुलिस जिले के पुलिस कप्तान कार्यालय पर दारुबाज सिपाही के खिलाफ कार्यवाही करने में लगी है।

Related Articles

Leave a Comment