आगरा। रात में बेख़ौफ़ चोरी की वारदातों से पुलिस की नींद उड़ी हुई हैं तो दिनदहाड़े अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चोरी को वारदात को अंजाम देकर पुलिस की और ज्यादा मुश्किल है बढ़ा रहे हैं। मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र के खंदारी स्थित डॉक्टर समीर चतुर्वेदी के क्लिनिक का है।
क्लीनिक के बाहर खड़ी पैशन प्रो मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर बेखौफ होकर चुरा कर ले गए। मोटरसाइकिल चोरी की वारदात क्लीनिक के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। CCTV रिकॉर्डिंग में यह पूरी घटना कैद है कि पहले एक मोटरसाइकिल पर दो युवक रेकी करते हुए निकल गए फिर उनमें से एक युवक अपने चेहरे पर रुमाल बांधकर पैदल चलता हुआ आ रहा है। इस युवक ने क्लीनिक से आगे निकल कर इधर उधर देखा और फिर वापस क्लीनिक के पास ही आ गया। युवक ने देखा कि कोई भी नहीं आ रहा है तो मौका पाते ही इस युवक ने क्लीनिक के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल का लोक तोड़ा और लेकर फरार हो गया।
CCTV कैमरा में चेहरा साफ नहीं है लेकिन पीड़ित ने पुलिस को सूचित कर इस पूरी घटना की जानकारी दे दी है। पीड़ित युवक का नाम टीटू है जो नेत्र चिकित्सक समीर प्रकाश के यहां पर काम करता है। रोजाना की तरह उसने अपनी बाइक को क्लीनिक के बाहर खड़ा कर दिया था जिसका नंबर UP 80 CB 5314 है लेकिन जब वह बाहर निकला तो मोटरसाइकिल ना होने से उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत इसकी सूचना चिकित्सक को दी और उसके बाद बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें साफ दिखाई दे रहा था कि दो युवक रेकी करने के बाद बाइक चुराकर भाग गए।