Home » तूफान अलर्ट को देखते हुए डॉक्टरों को सीएचसी पर रूकने के दिये निर्देश

तूफान अलर्ट को देखते हुए डॉक्टरों को सीएचसी पर रूकने के दिये निर्देश

by admin

फतेहाबाद 8 मई। तूफान की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा हाई अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 2 मई को फते‌हाबाद क्षेत्र में हुई भारी जनहानि को देखते हुए प्रशासन राहत बचाव कार्यो में कोई ‌कोर कसर नहीं छोडना चाहता। इसके लिए एसडीएम फतेहाबाद प्रथमेश कुमार ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद सहित वन विभाग आदि का निरक्षण किया।

उन्होंने तूफान को देखते हुए सीएचसी पर डॉक्टरों को रूकने के निर्देश दिये और सीएचसी पर ऐंबुलेंस व अन्य व्यवस्थाऐं दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने वन विभाग के कार्यालय का भी निरीक्षण किया तथा जेसीबी, ट्री कटर, अ‌ादि को कार्यालय में रखने के निर्देश दिये। वहीं नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील की ‌है कि तूफान के दौरान धैर्य बनायें रखें। पेड व दीवार और खंभों से दूर रहें।

Related Articles

Leave a Comment