आगरा। मंगलवार शाम को एक बार फिर अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के होश उड़ा दिए। अज्ञात लुटेरों ने इस बार पेट्रोल पंप कर्मचारी को अपना निशाना बनाया और हथियार के दम पर लाखों रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। लूट की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और पीड़ित पेट्रोल पंप कर्मचारी से पूछताछ कर अज्ञात लुटेरों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं।
मामला थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के आगरा जयपुर हाईवे का है। जयपुर हाईवे पर तेहरा मोरी बांध के पास भारत गोयल का संगम फिलिंग स्टेशन नाम से पेट्रोल पंप है। मंगलवार शाम पेट्रोल पंप का कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करने के लिए गया था। रास्ते में तेहरा मोरी बांध पर ही दो बाइक पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी को दबोच लिया। बताया गया है कि बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया और साढ़े छह लाख की नकदी से भरा बैग लूट लिया।
पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि वो बैंक में केश जमा करने जा रहा था तभी अज्ञात बदमाशो ने हथियार के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
फिलहाल पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान शुरू करा दिया। पुलिस ने इस मामले में बदमाशों की तलाश के साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी है जिससे इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके।