308
आगरा। कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे पार्षद प्रत्याशी विपक्षी पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसीलिए वह चुनाव प्रचार मैदान में भी उतर आए हैं। ऐसी ही एक प्रत्याशी वार्ड नंबर 2 की मधु आनंद हैं।
मून ब्रेकिंग से खास बातचीत के दौरान मधु आनंद ने बताया कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार है और समस्याएं भी ऐसी हैं जिससे आए दिन व्यक्ति दो चार होता है। क्षेत्रवासियों को स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ वातावरण और बेहतर उम्मीद माहौल की उम्मीद होती है लेकिन पिछले पार्षद ने जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाये हैं। इसलिए जनता के सहयोग से व उनकी लड़ाई के लिए चुनावी मैदान में हैं।