आगरा। ताजनगरी आगरा में रेलवे स्टेशन और यात्रियों की सुरक्षा राम भरोसे है। यहां सुरक्षा का दावा करने वाली जीआरपी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
जी हां, रात में गश्त के नाम पर जीआरपी पुलिस कर्मी चदरा तान के आराम से सोते हैं। फिर चाहे रेलवे स्टेशन पर कुछ भी हो। यात्रियों के साथ कोई भी घटना दुर्घटना हो इससे जीआरपी को कोई फर्क नहीं पड़ता।
लगातार रेलवे स्टेशनों पर कई वारदातों ने जीआरपी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाया था। बावजूद इसके जीआरपी की कार्यप्रणाली में आज तक कोई बदलाव नहीं आया है। बीती रात को रियलिटी चेक के दौरान जो वीडियो मिले हैं। उसमें साफ तौर पर आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन और आगरा के राजामंडी रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी पुलिस कर्मी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।
गश्त के नाम पर अधिकारियों को बेवकूफ बनाया जा रहा है और यात्रियों की सुरक्षा तार-तार हो रही है। रियलिटी चेक के दौरान पाया गया है कि आगराफोर्ट रेलवे स्टेशन और राजामंडी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस कर्मी सो रहे हैं और यात्री की सुरक्षा राम भरोसे है।
गनीमत है कि यहां कोई बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है। वरना जीआरपी की कार्यप्रणाली किसी से छिपी नहीं है। रात को सोते समय जीआरपी पुलिसकर्मियों की वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस के आला अफसर इन पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही कर सकते हैं।