आगरा। गणतंत्र दिवस को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे देश मे हाई अलर्ट जारी कर दिया है। भारतीय सीमा में हो रही घुसपैठ को लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्क रहने के निर्देश दिए है। सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद से रेलवे विभाग ने भी अपने यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए कमर कस ली है। आगरा रेल मंडल के हर स्टेशन पर अरपीएफ औऱ जीआरपी सघन चेकिंग कर रही है। देश के महत्वपूर्ण स्टेशनों में शुमार आगरा कैंट स्टेशन पर भी जीआरपी और आरपीएफ कोई कोर कसर नही छोड़ रही है।
स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से डॉग स्क्वाड के साथ चेकिंग की। इस दौरान यात्रियों के सामान की चेकिंग की गयी और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
जीआरपी और आरपीएफ इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिले है। जिसके बाद से स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। लगातार सघन चेकिंग की जा रही है जिससे यात्रियों के सफर को सुरक्षित बनाया जा सके और अप्रिय घटना से बचा जा सके। चेकिंग के दौरान ट्रेनों, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया में विशेष निगाहें बनाई हुई है।