Home » खारी नदी में रेलवे पुल का निर्माण कराया बंद

खारी नदी में रेलवे पुल का निर्माण कराया बंद

by pawan sharma

आगरा। भांडई रेलवे स्टेशन के पास बैसेरा स्थित खारी नदी में रेलवे पुल का निर्माण कर रही है। इस पुल से मुम्बई के लिए तीसरी रेलवे लाइन निकाली जा रही है। इस रेलवे लाइन के कारण याह से दर्जनों गाँव के लिए जा रही सड़क को रेलवे नेे अपनी जगह बता कर क्षेत्रीय जनता का रास्ता बंद कर दिया है। रास्ता बंद किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने रेलवे के विरोध में मोर्चा खोल दिया।

रविवार सुबह बिसैरा, मुरकिया, रमगढ़ा,आदि गाँव के सैकड़ों लोग बीजेपी नेता गोविन्द चाहर और प्रधान राधेश्याम के साथ निर्माण स्थल पर पहुँचे और विरोध प्रदर्शन कर पुल के निर्माण कार्य को बंद करा दिया। आक्रोशित ग्रमीणों और बीजेपी नेता का कहना था कि रेलवे ने पुल निर्माण को लेकर कई गावों का रास्ता ही बंद कर दिया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना था कि उन्हें पुल निर्माण से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इस कार्य से पहले रेलवे ग्रामीणों के लिए रास्ता बनाये।

मौके पर रेलवे से एक्शन आये और ग्रामीणों को समझाने लगे लेकिन नेताओं ने कहा क़ि पहले सड़क बनाओ फिर हम पुल बनने देंगे।

Related Articles

Leave a Comment