
आगरा। 6 दिसंबर का दिन अपनी अलग पहचान बनाये हुए इतिहास के पन्नों में दर्ज़ है। हिंदूवादी संघठन इसे विजय और शौर्य दिवस के रूप में मानते है तो मुस्लिम समाज इसे काला दिवस के रूप में मनाता है। 6 दिसंबर नजदीक है तो इसको लेकर शिवसेना सक्रिय नजर आ रही है। इस दिवस को लेकर शिवसेना की ओर से एक प्रेसवार्ता का आयोजन की गया।
इस प्रेसवार्ता के दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया ने एक बार फिर मुस्लिम समाज के प्रति जहर उगला। उनका कहना था कि 6 दिसंबर को हिन्दुओ ने अपने आस्था की धर्मस्थली अयोध्या से बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को गिराया। शिवसेना का कहना था कि 6 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मानते हुए चारो तरफ लाइटिंग होंगी। और राम मंदिर निर्माण के संघर्ष में शामिल रहे हिन्दुओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
इतना ही नहीं इस दिन शिवसेना के सभी कार्यकर्त्ता अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर बने इसके लिए संकल्प लेंगे और राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे जिले में विशेष अभियान की भी शुरुआत की जाएगी।
Be the first to comment