आगरा। बीते एक साल से अवसाद में जी रहे एक शिक्षामित्र की सदमे से मौत हो गयी। गौरतलब है कि शिक्षामित्र का मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है जिसके चलते शिक्षा मित्र को काफी समय से वेतन भी नहीं मिल पा रहा था और परिवार भी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। शिक्षा मित्र की मौत से साथी शिक्षामित्रों में उबाल है। उन्होंने सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।
मामला खंदौली थाना क्षेत्र के गाँव हाजीपुर खेड़ा का है। मृतक निजामुद्दीन खंदौली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शिक्षामित्र थे लेकिन मामला हाई कोर्ट में होने से वो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। हाईकोर्ट की पिछली सुनवाई के बाद से उम्मीद टूटने से निजामुद्दीन परेशान थे और इसी सदमे से उसकी मौत हो गयी।
साथी शिक्षा मित्र की मौत से सभी शिक्षा मित्रो में आक्रोश है। ख़बर लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीणो और शिक्षामित्रों ने ऐलान कर दिया था कि जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही आते तब तक शव की अंत्योष्टि नही की जायेगी।