Home » ताजमहल पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख़ी के बाद हरक़त में आयी केंद्र सरकार

ताजमहल पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख़ी के बाद हरक़त में आयी केंद्र सरकार

by admin

आगरा। बदरंग होते ताजमहल और रख-रखाव के प्रति बेरुखी को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा अभी हाल में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई गयी थी और कहा था कि अगर आप एक ताजमहल की ठीक से रख-रखाव नहीं कर सकते तो इसे या तो ध्वस्त कर दीजिए या कहीं दोसरी जगह शिफ्ट कर दीजिए। ताजमहल पर सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद मोदी सरकार और ASI विभाग हरकत में आ गए हैं। ताजमहल के रखरखाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में दिल्ली में 16 जुलाई सोमवार को हाईलेवल बैठक होने जा रही है।

यह बैठक दिल्ली के ट्रांसपोर्ट भवन में शाम चार बजे होगी। ताजमहल के संरक्षण पर होने वाली इस बैठक में संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय परिवहन व जलसंसाधन मंत्री नितिन गडकरी के साथ-साथ कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ ASI के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस बैठक में अपनी खूबसूरती खोते जा रहे ताजमहल को कैसे उसके स्वरूप में लौटाया जाए और उसका रखरखाव कैसे किया जाए इसको लेकर मंथन किया जाएगा, साथ ही सुप्रीम कोर्ट को यह रिपोर्ट पेश की जाएगी कि ताजमहल के संरक्षण के लिए अब यह कार्य किए जाएंगे

Related Articles

Leave a Comment