Home » आतंकियों ने मस्जिद पर बोला हमला, 235 की मौत, 130 लोग घायल

आतंकियों ने मस्जिद पर बोला हमला, 235 की मौत, 130 लोग घायल

by pawan sharma

काहिराै। मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में शुक्रवार को हुए बम धमाके में कम से कम 235 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आतंकियों ने एक मस्जिद को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। हमले में 130 लोगों के घायल होने की भी खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अरिश शहर के पश्चिम में बीर अल-अबद की एक प्रमुख अल रावदा मस्जिद में यह हमला हुआ है।

इसके बाद कई ऐम्बुलेंस से बड़ी संख्या में पीड़ितों को ले जाते देखा गया। इसे देश का सबसे भीषण आतंकी हमला बताया जा रहा है।

सरकारी टेलिविज़न पर बताया गया है कि हमले के फौरन बाद राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने आपातकालीन बैठक बुलाई। गौरतलब है कि मिस्र के सुरक्षा बल उत्तरी सिनाई में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से लड़ रहे हैं।

इस इलाके में आतंकी सैकड़ों पुलिसकर्मियों और सैनिकों की हत्या कर चुके हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Related Articles

Leave a Comment