आगरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर छत्ता थाना क्षेत्र की पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर 15 हज़ार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग भी हुई लेकिन छाता थाना क्षेत्र की पुलिस मुठभेड़ के दौरान अपराध की दुनिया में कदम जमा रहे बदमाश शाहिद खान को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश के साथ उसके 3 साथी और मौजूद थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
बदमाश के पास से एक तमंचा, तीन बाइक लूटी हुई और 20 हजार नगद की बरामदगी हुई है
पुलिस पूछताछ में पता चला इनामी बदमाश शहीद खान आगरा में दर्जनों संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। लूट जैसी दर्जनों घटना आगरा में की है जिनके मुक़दमे भी दर्ज है तभी से शहीद खान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है।
इनामी बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर सीओ छत्ता रितेश कुमार ने एक प्रेस वार्ता की और प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि देर शाम थाना छत्ता पुलिस को जानकारी मिली कि शहीद खान अपने तीन साथियों के साथ इलाके में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा है। इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर घेराबंदी कर ली जहां शहीद और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई और शाहिद के साथ उसके तीन साथी हत्थे चढ़ गए।
सीओ छत्ता ने बताया कि इनामी बदमाश शहीद खान ने कुछ समय पहले आगरा में एक ज्वेलर्स को तमंचे के बल पर लूटा था। शहीद के पास से तमंचा और लूट की मोटर साइकिल बरामद हुई है।
फिलहाल क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि इनामी बदमाश के गिरफ्तार होने से कई बड़ी वारदातों खुलेंगी और इस गैंग के और सदस्यों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।