Home » आगरवासियों की जल्द पूरी होगी हवाई यात्रा की हसरत, एअरपोर्ट अधिकारी ने लिया जायज़ा

आगरवासियों की जल्द पूरी होगी हवाई यात्रा की हसरत, एअरपोर्ट अधिकारी ने लिया जायज़ा

by pawan sharma

आगरा। ताज सिटी से वायुयान से यात्रा करने की चाह रखने वाले शहरवासियों की हसरत जल्द ही पूरी होने जा रही है। सिविल टर्मिनल के लिए जमीन अधिग्रहण करने के बाद उस पर बाउंड्री वॉल बनाये जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। बाउंड्री वॉल बनाने का चल रहे कार्य का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को एयरपोर्ट की डायरेक्‍टर कुसुम दास आगरा पहुँची। आगरा पहुँच एअरपोर्ट डायरेक्टर ने धनौली, बल्‍हेरा और अभयपुरा गांव में भू अधिग्रहण के बाद बाउंड्री वॉल के चल रहे काम का अधीनस्थ अधिकारियों के साथ जायजा लिया और इसमें तेजी लाये जाने की बात कही।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी की डायरेक्टर ने बताया कि सिविल टर्मिनल के लिए चारों ओर बनाई जा रही बाउंड्री वाल का काम 50 % पूरा हो चूका है और शेष बाउंड्री वाल का काम जल्दी पूरा कर लिया जायेगा। एयरपोर्ट के लिए अभी कुछ भूमि का अधिग्रहण होना है उसकी जिम्मेदारी आगरा जिला प्रशासन की है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की डायरेक्टर कुसुम दास ने बताया कि जैसे ही प्रशासन द्वारा बाउंड्रीवाल का काम पूरा कर दिया जायेगा उसी समय से सिविल टर्मिनल के लिए रनवे और भवन बनाने का काम शुरु कर दिया जायेगा। इतना ही नहीं एनवायरमेंट क्लीयरेंस करवाने का काम एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा एक कंसल्टेंट को दिए जाने की बात कुसुम दास ने की।

फ़िलहाल सिविल टर्मिनल के कार्यो में तेजी लाने में प्रशासन जुटा हुआ है जिससे आगरा से शहरवासियों का हवाई जहाज से सफ़र का सपना पूरा हो सके।

Related Articles

Leave a Comment