Home » चेकिंग अभियान में पकड़े 200 से अधिक बेटिकट रेलयात्री, लगभग 1 लाख जुर्माना वसूला

चेकिंग अभियान में पकड़े 200 से अधिक बेटिकट रेलयात्री, लगभग 1 लाख जुर्माना वसूला

by admin

आगरा। रुनकता रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे मजिस्ट्रेट पी के मिश्रा और डिविजनल कमर्शियल मैनेजर एस के श्रीवास्तव के निर्देशन में रेलवे पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान रुनकता रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों की टिकट की चेकिंग की गई और बिना टिकट के एवं अनियमित यात्रा कर रहे रेलयात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान रेलवे मजिस्ट्रेट ने 213 रेल यात्रियों को पकड़ा और उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग 1 लाख 500 रुपये जुर्माने के रूप में वसूला।

डीसीएम संचित त्यागी ने बताया कि ट्रेनों में बड़े पैमाने पर यात्री बिना टिकट के यात्रा कर रेलवे को प्रतिदिन लाखो रुपये का चूना लगा रहे है जिससे रेलवे के राजस्व को हानि हो रही है। रेलवे मजिस्ट्रेट चेकिंग के माध्यम से ऐसे रेल यात्रियों पर कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जुर्माना वसूला जा रहा है। डीसीएम संचित त्यागी ने बताया कि इस चेकिंग के दौरान 213 यात्रियों पर कार्यवाही की गई है और जुर्माने के रूप में लगभग एक लाख 500 रुपए वसूले है। भविष्य में भी यह चेकिंग जारी रहेगी जिससे यात्री टिकट खरीद के ही ट्रेन से यात्रा करे।

इस चेकिंग को सफल बनाने में DCI संजय गौतम, DCTI एल आर मीना एवं CTI एच आर मीना और आरपीएफ़ व जीआरपी मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Comment