358
आगरा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगरा द्वारा विशाल रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया। रैली का उद्घाटन अपर जिला जज रीता सिंह द्वारा हरी झंडी लहराकर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को आगामी 9 दिसंबर को होने वाली लोक अदालत के लिए जागरुक करना था।
कार्यक्रम में मौजूद अपर जिला जज रीता सिंह का कहना था कि इस अभियान के अंतर्गत समाज के पिछड़े व शोषित व्यक्तियों तक कानूनी जानकारी पहुंचाना है साथ ही सभी लोगों से गुजारिश की कि वह अपने छोटे-छोटे प्रकरणों को आपकी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करा कर इस लोक अदालत का लाभ उठाएं।
गोष्ठी में मौजूद अपर जिला अधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक (अपराध) ने भी इस कार्यक्रम को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया व लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण करने हेतु वादकारियों से अपील की।