आगरा। शमसाबाद थाना क्षेत्र के आगरा रोड स्थित हिरनेर गाँव में एक लकडी की टाल में आग लग गयी जिसमें लाखों रूपये की लकड़ी जलकर राख हो गयी । आगजनी से किसी के हताहत होने की जानकारी नही है। मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
घटना रात्रि लगभग 2 बजे लकड़ी की है। टाल में अचानक आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटों में लाखों की लकड़ी और आरा मसीन जलकर राख हो गयी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लकड़ी की टाल में लगी आग की सूचना पड़ोसियों ने टाल मालिक और पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी तो वहीं टाल मालिक के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। आग की सूचना पर मौके पर पहुँची थाना पुलिस और 2 दमकलों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया। आग इतनी भयानक थी कि टाल के रखी लकड़ी, तख्ते और आरा मसीन जलकर राख हो गए।
टाल मालिक ने बताया कि टाल में लगभग 4 से 6 पेड़ की लकड़ी रखी हुई थी जो कि जलकर राख हो गई। लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
टाल में लगी भयानक आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां और घरेलू एक समरसेबल के साथ ग्रामीण जूझते रहे। भयानक आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को करीब 4 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी जबकि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।
शमशाबाद से श्यामवीर सिकरवार की रिपोर्ट