Home » महिला चिकित्सक की जगह पुरुष चिकित्सक कर रहा है ईलाज़, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

महिला चिकित्सक की जगह पुरुष चिकित्सक कर रहा है ईलाज़, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

by admin

मथुरा के चौमुहां गांव में सममुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले पेलखू उप केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं विगत छह माह से ठप पड़ी हुई है। यहां कई महीनों से डॉक्टर नही पहुँच रहे हैं। एक फार्मासिस्ट के सहारे पूरे अस्पताल की जिम्मेदारी है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्वास्थ्य केन्द्र पर जिस डॉक्टर की नियुक्ति है वह उसे जानते तक नही है। उन्हें ये तक नहीं मालूम कि उप केन्द्र पर लेडी डॉक्टर की पोस्टिंग है या फिर कोई पुरूष डॉक्टर है। वहीं अगर ग्रामीणों की बात माने तो नियुक्त डॉक्टर विगत छह माह से रजिस्टर में फर्जी साइन कर घर बैठे मुफ्त की सैलरी ले रही हैं। ये सब खेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी की मिलीभगत से चल रहा है।

बताते चले कि पेलखू उप केंद्र पर करीब छह माह पूर्व लेड़ी डॉक्टर करुणा की नियुक्ति हुई थी लेकिन तब से अब तक डॉक्टर करुणा अस्पताल नही पहुँची। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चौमुहां से सेटिंग कर फर्जी हस्ताक्षर कर सैलरी निकलती चली आ रही है। वहीं हाईवे से करीब बीस किलोमीटर दूर स्थित गांव पेलखू में यदि किसी ग्रामीण की तबियत खराब हो जाती है तो उसे बीस किलोमीटर दूर जाकर अपना इलाज कराना पड़ता है।

ग्रामीण जयप्रकाश, भोवल शर्मा, मोहर सिंह, रतन सिंह, सरकार, दीपक, छोटू, विष्णु, लक्ष्मी नारायण, अर्जुन,बंटी कृष्ण मुरारी आदि ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सन्दीप चौधरी के खिलाफ पेलखू उप केन्र्द पर जमकर नारेबाजी की और सीएमओ से गांव में स्वास्थ्य सेवाएं ठीक कराये जाने की मांग की।

जब इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी संदीप चौधरी से दूरभाष से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। लेकिन सीएमओ डॉ शेरसिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि कल ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उपस्थिति रजिस्टर मगा कर जांच की जाएगी। दोषी कर्मियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment