आगरा। जैन समाज के लोगों में उस समय आक्रोश फ़ैल गया जब उन्हें पता चला कि मोती कटरा स्थित सूर्य प्रभु जैन श्वेतांबर मंदिर से 100 साल पुरानी अष्टधातु की प्रतिमा चोरी हो गयी। चोरी की सूचना पर समाज के लोगों के साथ साथ जैन श्वेतांबर मंदिर की प्रबंधन कमेटी के सदस्य मंदिर पहुँच गए और अपना आक्रोश भी व्यक्त किया। मंदिर से 100 साल पुरानी अष्टधातु की प्रतिमा चोरी होने की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुँच गए और जांच पड़ताल शुरु कर दी।
अज्ञात चोरों तक पहुचने के लिए पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुला लिया। दोनों टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की और अज्ञात चोरो तक पहुँचने के लिए सबूत जुटाए।
मंदिर के प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मंदिर के तीन दरबाजो को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया और प्राचीन प्रतिमा के साथ मंदिर की गुल्लक चुरा कर ले गए है।
समाज के लोगों का कहना था कि मोती कटरा का जैन मंदिर शहर के प्राचीन जैन मंदिरो में से एक है। चोरी हुई अष्टधातु की प्रतिमा काफी प्राचीन है जिसकी अन्तर्राष्टीय स्तर पर करोड़ो की कीमत है। इस मंदिर में 25 साल पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। इस घटना से समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। जैन समाज ने एलान किया है कि अगर पुलिस ने जल्द ही इस चोरी का खुलासा नहीं किया तो समाज सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा।
फ़िलहाल क्षेत्राधिकारी का कहना था कि ताले तोड़कर मंदिर में चोरी हुई है। क्षेत्र के आसपास लगे सीसी टीवी को भी देखा जा रहा है। चोरी के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगा दी है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।