लास वेगास। अमेरिका के लास वेगास में फायरिंग से 55 लोगों की मौत और 515 लोग घायल हो गए हैं। एक बंदूकधारक ने मांडले बे रिसॉर्ट में कसीनो पर हमला बोल दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एक संदिग्ध के मारे जाने की पुष्टी भी हई है। लास वेगास में कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल हो रहा था, उसी दौरान हमलावर घुसा और मशीनगन से अंधाधुंध फायरिंग की।
मून ब्रेकिंग एक ऐसा न्यूज़ चैनल है जिसकी कोशिश हर ख़बर या घटना की जानकारी पूरी सत्यता के साथ और जल्द से जल्द आप तक पहुँचाने की है। मून ब्रेकिंग की शुरुआत सितम्बर 2017 से हुई है। मून ब्रेकिंग आपको नेट के जरिये देश-दुनिया, क्राइम, राजनीति, लाइफस्टाइल और मनोरंजन आदि से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध करायेगा। साथ ही किसी घटना पर प्रतिक्रिया देने या आपकी आवाज़ बुलंद करने के लिए मून ब्रेकिंग एक साझा मंच भी प्रदान करता है।
Be the first to comment