Home » जांच के दौरान वीडियो बना रहे युवक पर ग्रामीणों ने किया पत्थरों से हमला

जांच के दौरान वीडियो बना रहे युवक पर ग्रामीणों ने किया पत्थरों से हमला

by admin

जसराना। थाना जसराना क्षेत्र के गांव कटौरा में उस समय हंगामा हो गया जब ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच के लिए पहुँची टीम के सामने ही विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और लोगों ने ईट पत्थरों से हमला बोल दिया जिससे गांव प्रधान का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुँच गयी और घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान ने गांव में किसी भी तरह के विकास कार्य नही कराये है और पैसा निकाल लिया गया है। इस शिकायत पर एडीओ पंचायत सुरेंद्र सिंह, सचिव सुनील कुुमार, सचिव अरुण कुमार गांव में विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे थे। जांच के दौरान गांव का ही दुर्गेश वीडियो बना रहा ‌था। वीडियो बनाते समय ही दुर्गेश का ग्रामीणों के साथ विवाद हो। इस विवाद के दौरान दोनो ओर से ईट पत्थर फिकने लगे जिसमे कई लोग घायल हो गए।

विवाद होने की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस को देखकर विवाद करने वाले भाग खड़े हुए। पीआरवी घायलों को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेज दिया। कोतवाल गिरीश चंद्र ने कहा कि कटौरा में मारपीट हुई है। घायलों को उपचार के लिए भेजा है।

Related Articles

Leave a Comment