Home » डॉटर्स डे : जानिए, बेटियों के प्रति क्या है आज के पेरेंट्स की सोच

डॉटर्स डे : जानिए, बेटियों के प्रति क्या है आज के पेरेंट्स की सोच

by admin

जिस तरह से फादर्स डे मदर्स डे मनाया जाता है उसी तरह से अपनी बेटी को प्यार जताने के लिए बेटी दिवस मनाया जाता है। विश्व के अलग-अलग देशों में इस दिवस को अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है लेकिन भारत में यह दिवस सितंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है। आज पूरा भारत इस दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना जा रहा है क्योंकि यह दिन खास तौर पर बेटियों के लिए समर्पित है। बेटियों को प्यार जताने के उद्येश्य से बेटी दिवस मनाया जाता है। बता दें कि सिर्फ बेटियों के लिए ही नहीं बल्कि मां, पिता, बेटा के साथ-साथ दादा-दादी के लिए भी साल में एक खास दिन होता है।

बेटी के प्रति अपने प्यार को जताने के लिए आज के दिन माता पिता बेटियों को विभिन्न उपहार देते हैं और पूरा दिन बेटी के साथ ही हंसी खुशी से गुजारते हैं जिससे बेटियों को भी यह अहसाह हो कि माता पिता की नजरों में उनकी अहमियत बेटों की अपेक्षा कम नहीं है।

भारत में बेटियों को लेकर एक खास रूढ़िवादी सोच रही है। बड़े शहरों मे तो यह सोच काफी बदली है लेकिन छोटे शहरों में अभी भी लोग बेटियों को खास तवज्जो नहीं देते। इसी रूढ़िवादी सोच को मिटाने के लिए भारत में डाटर्स डे मनाना शुरू किया गया। इस दिन को बनाने का उद्देश्य यह है लोगों के मन से यह भ्रांति दूर की जाए कि बेटी बोझ है।

हालांकि यह निर्धारित नहीं है भारत में किस साल से डाटर्स डे मनाने की शुरुआत की गई। डाटर्स डे के माध्यम से लोगों को यह याद करने का मौका होता है कि बेटियां उनके लिए कितनी महत्वपूर्ण हैं।

डॉटर्स डे को सेलिब्रेट कर रहे हैं माता पिता का कहना है कि आज बेटियां बेटों से किसी भी फील्ड में कम नहीं है। बेटियों को भी समान अधिकार देने चाहिए आज उन माता-पिता के लिए तो गर्व का दिन है जिनके बेटे नहीं हैं और बेटियों ने उनके सर गर्व से ऊंचा किया हो और उनके माता-पिता को उनके नाम से जाना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment