आगरा। रेलवे की टिकटों की व्यक्तिगत आईडी के जरिए अवैध रूप से बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को आरपीएफ कैंट ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर आरपीएफ आगरा कैंट में सेक्टर 6 स्थित एक साइबर कैफेे पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस साइबर कैफे से रेलवे की टिकटों की अवैध रूप से बुकिंग की जाती थी और व्यक्तिगत आईडी पर लोगों से अधिक रूपए लेकर टिकट उपलब्ध कराई जाती थी।
आरपीएफ आगरा कैंट ने साइबर कैफे से आने वाले दिनों की 6 टिकट को बरामद किया है जिसकी कीमत करीब 14 हजार रूपए है। इतना ही नहीं 32 टिकट ऐसी मिली जो पहले की थी जिसकी कीमत 31000 रुपए हैं। इस दौरान आरपीएफ ने साइबर कैफे से लैपटॉप, मोबाइल और मॉडम भी बरामद किया है। आरपीएफ ने इस अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे आरोपी हेमंत कुमार सन ऑफ लक्ष्मण दास के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत क़ानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।
आरपीएफ का कहना था कि अवैध रूप से टिकट बनाने की शिकायतें मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए मुखबिर की सूचना पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।