मथुरा। ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर मथुरा में विद्युत चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ विद्युत् विभाग ने विशेष अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत विद्युत विभाग के खंड तृतीय वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में राया कस्बे के रेतिया बाजार, मांट रोड, नागल रोड, गंगा नगला,रोड, नीमगाँव रोड पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। सुबह विद्युत विभाग की चेकिंग टीम को घरों पर देखकर चोरी की बिजली चला रहे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में चोरी की बिजली चला रहे लोग कटिया उतारने में जुट गए। इस अभियान के तहत चेकिंग टीम के निशाने पर बिजली का बिल जमा न करने वाले और चोरी की बिजली चला रहे लोग रहे। विद्युत विभाग की चेकिंग टीम ने चोरी की बिजली चला रहे 30 घरो के मुखिया के खिलाफ क्षेत्रीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया तो वही बिल जमा न करने वालो को बिल जमा करने के निर्देश दिए और ऐसा न करने वालो के खिलाफ चोरी का मुकदमा कराने की चेतावनी दी।
छापामार कार्यवाही के बाद विद्युत उपखण्ड अधिकारी शीतल प्रसाद पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि राया कस्बे में काफी समय से विद्युत चोरी की शिकायतें मिल रही थी। इसलिये चार टीम बनाकर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। इस कार्यवाही में 195 घर चेक किये गए जिसमें 30 लोगो ऐसे थे जो बिजली चोरी कर रहे थे। उनके खिलाफ थाना राया में विद्युत चोरी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है और लोगों से विद्युत चोरी न करने और समय से बिजली का बिल जमा करने की अपील भी की गयी है।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी, देवीसिंह एसडीओ, शीतल प्रसाद, कृष्णवीर सिंह, सतेंद्र सिंह, जे ई जितेंद्र सिंह, आर पी सिंह, महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह सहित थाना राया पुलिस बल के साथ विद्युत विभाग राया के सभी कर्मचारी टीम में साथ रहे।