मथुरा। नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने पूरी तरह से कमर कस ली है। पुलिस के वरिस्ट अधिकारियो ने मतदान के हर बूथ पर पुलिस बल तैनात किया है साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो की भी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती की है। जिससे मथुरा में मतदान शांति पूर्वक हो सके।
इतना ही नहीं मथुरा प्रशासन की और से संवेदनशील बूथ भी चिन्हित कर लिए है और ऐसे बुथो पर हर स्थिथि से निपटने के लिए ड्रोन कैमरे लगाये जा रहे है। मतदान से पूर्व पुलिस और प्रशासन की ओर से ड्रोन कैमरे का निरिक्षण किया। शनिवार को मथुरा के सिटी मजिस्ट्रेट ने चोकी प्रभारी भरतपुर गेट थाना कोतवाली के साथ मिलकर गोल कुआ मनोहरपुर पर ड्रोन का टेस्ट किया जो सफल रहा।
पुलिस व प्रशासनिक अशिकारियो का कहना है कि चुनाव निस्पक्ष कराने के लिए ड्रोन कैमरे लगाये जा रहे है जिससे कुछ गड़बड़ी होने पर उसकी रिकॉर्डिंग कराकर क़ानूनी कार्यवाही करी जा सके।