Home » जानिए, चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी क्या बोले

जानिए, चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी क्या बोले

by pawan sharma

लोकसभा चुनाव 2019 में परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नही रहे है। इस चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त हुई है। इस चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद राहुल गांधी पत्रकारो से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस चुनाव में अपनी पार्टी के साथ अमेठी में मिली हार को स्वीकार किया।

प्रेसवार्ता के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि जनता मालिक है। जनता ने आज अपना जनादेश दिया है। इस चुनाव में भाजपा को मिली जीत के लिए नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष को बधाई देता हू। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार और कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाने के लिए जिन कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ा उनको धन्यवाद भी दिया।

इसके अलावा राहुल गांधी ने यूपी की अमेठी सीट से अपनी हार स्वीकार की। उन्होंने कहा, ‘अमेठी से स्मृति ईरानी को जीत के लिए बधाई दी और स्मृति ईरानी से उम्मीद जताई कि वो अमेठी की जनता का ख्याल रखेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस चुनाव में दो विचारधारा की लड़ाई थी एक विचार धारा मोदी की थी तो दूसरी कांग्रेस पार्टी की थी। राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में 100 फीसदी हार की जिम्मेदारी लेता हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सच कहूं, तो आज यह चर्चा करने का दिन नहीं है कि मुझे क्या गलत लगता है क्योंकि भारत के लोगों ने स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि नरेंद्र मोदी उनके प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और एक भारतीय के रूप में मैं उनका सम्मान करता हूं। इस हार को लेकर मंथन किया जाएगा कि आखिरकार चुनाव के दौरान क्या गलतियां रही है।

Related Articles

Leave a Comment