Home » कप्तान ने फहराया झंडा, राष्ट्रप्रेम की भावना दिखी

कप्तान ने फहराया झंडा, राष्ट्रप्रेम की भावना दिखी

by pawan sharma

आगरा। स्वच्छता अभियान को अगर किसी संस्था ने सही मायने में थामा है । तो वह अजीत नगर बाजार कमेटी है ।

अजीत नगर बाजार कमेटी ने खेरिया मोड़ चौराहे की कायाकल्प कर उसे नया रूप दे दिया है। खेरिया मोड़ चौराहे पर जहां गंदगी का अंबार लगा करता था।

आज उस नाले को पाटकर अजीत नगर बाजार कमेटी ने सेल्फी पॉइंट बना दिया है और इस सेल्फी पॉइंट पर प्रतिदिन राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण होता है।

प्रतिदिन होने वाली इस परंपरा को अजीत नगर बाजार कमेटी राष्ट्रीय पर्व की तरह निभा रही है। बुधवार को सेल्फी पॉइंट पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में आगरा शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने शिरकत की।

अजीत नगर बाजार कमेटी के लोग बड़े सम्मान के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को सेल्फी पॉइंट तक ले गए और फिर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बाजार कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और 52 सेकंड के राष्ट्रगान में शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी।

अजीत नगर बाजार कमेटी की इस पहल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने सराहना की। उनका कहना था कि स्कूलों के अलावा भारतवर्ष में कहीं भी ऐसा देखने को नहीं मिलता कि कोई संस्था प्रतिदिन ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दे।

अजीत नगर बाजार कमेटी की इस पहल ने सभी को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने का काम किया है।

Related Articles

Leave a Comment