जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर पथराव करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़े। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से भाजपाइयों में उबाल आ गया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस चौकी पर हंगामा काट दिया। वहीँ तनाव को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में भारी फोर्स तैनात कर दिया है।
घटना कानपुर देहात की है। पुखरायां कस्बा निवासी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी के पुत्र अंबरेश तिवारी जो कि युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष पद पर थे, शनिवार देर शाम अंबरेश अपने साथियों के साथ सघन क्षेत्र विकास समिति की और बाइक से जा रहे थे। एक बिल्डिंग के पास सड़क किनारे बस्ती के लोग सरकारी जमीन पर अस्थाई निर्माण पर कब्जा कर रहे थे। इसका विरोध करने पर वहां मौजूद लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। यह देख अंबरेश के दोस्त मौके से भाग गए और मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे अंबरेश के परिजनों ने उसे सड़क पर पड़ा हुआ देखा। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। लहूलुहान हालत में परिजनों में उसे पुखराया सीएचसी लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के मुताबिक सिर में गंभीर चोट आने और अधिक खून बहने से घायल की मौत हो गई। भाजपा नेता के बेटे की मौत की सूचना पर पुलिस अधिकारी हरकत में आए। परिजनों से मिली तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।