आगरा। आगरा के पुलिस कप्तान पुलिस की छवि को सुधारने के लिए दिन रात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं लेकिन कुछ पुलिस वाले हैं कि अपनी आदत से बाज आने को तैयार नहीं है। आगरा की पुलिस को बदनाम करने वाला एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शराबी सिपाही नशे में धुत है और लड़खड़ाते कदमों से चलते-चलते गिर जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर गाली गलौज करते हुए सड़क पर लड़ खड़ाता हुआ चल रहा है। बहुत देर तक शराबी पुलिसकर्मी अपने आप को संभालने की कोशिश करता है लेकिन अंत में उसकी हर कोशिश खुद को संभालने की नाकाम हो जाती है। शराबी पुलिसकर्मी सड़क के किनारे लगी रेलिंग को लेकर जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ता है।
शराबी पुलिसकर्मी का वीडियो थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के रामबाग चौराहे का बताया जा रहा है जिसे किसी राहगीर बाइक सवार ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शराबी पुलिसकर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब देखना यह है कि आगरा पुलिस की तेजतर्रार कप्तान अमित पाठक इस शराबी पुलिसकर्मी पर क्या कार्यवाही करते हैं।