फ़िरोज़ाबाद। देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के समीप बने होटल पर खाना खाने के बाद रुपयों को लेकर होटल स्वामी और खाना खाने आए लोगों के बीच विवाद हो गया। खाना खाने आए युवकों ने होटल स्वामी पर तमंचा से फायर कर दिया जिससे गोली होटल स्वामी की कमर से होकर रगड़ती हुई निकल गई। अचानक हुई फायरिंग से होटल पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी गंभीर हालत में घायल को डायल हंड्रेड पर तैनात पुलिस कर्मियों ने अस्पताल पहुँचाया जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया।
मामला फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र का है। गांव गढ़सान निवासी कमलेश कुमार का नगला खंगर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस के समीप 60 किलो मीटर पर ढावा है। देर रात गढ़सान के आधा दर्जन लोग होटल पर खाना खाने पहुंचे जंहा होटल स्वामी ने उन्हें खाना खिलाया जिसका 680 रुपए का बिल बना तो दबंगों ने होटल स्वामी को 500 रुपये दिए। जब होटल स्वामी ने 180 रुपये और मांगे तो उनमें विवाद हो गया। आरोप है कि इसी दौरान खाना खाने आये युवकों में से एक ने तमंचा से फायर कर दिया। गोली होटल स्वामी की कमर से होकर रगड़ती हुई निकल गई। फायरिंग होते ही होटल पर खाना खा रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। गोली लगने की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को लेकर जिला संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद लायी जंहा डॉक्टरो ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया।
सरकारी अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि गोली से घायल हुए युवक को पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया था जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया गाड़ी की स्थिति गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।