Home » आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

by admin

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 33.4 माइलस्टोन पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रूपपुर के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं दुर्घटना करने वाला वाहन मौके से भाग गया। सड़क पर पड़े मृतक को बचाने के चक्कर में लखनऊ की ओर से आ रही एक वैगनआर कार जिसमें एक परिवार सवार था, वह भी पलट गई जिसे बाद में पुलिस ने गाड़ी को सीधा कर घर भिजवाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामू उम्र 20 वर्ष पुत्र सियाराम निवासी रूपपुर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुबह करीब 9 बजे सड़क पार कर अपने गांव जा रहा था। तभी लखनऊ की ओर से आए एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते रामू की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Related Articles