Home » हाइवे पर हुए जलभराव के पानी में धान की खेती कर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

हाइवे पर हुए जलभराव के पानी में धान की खेती कर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

by admin

आगरा। ग्वालियर रोड पर नेशनल हाईवे रोहता सेवला के बीच हो रहे जलभराव को लेकर यूथ कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूथ कांग्रेस ने ग्वालियर रोड पर नेशनल हाईवे रोहता सेवला के बीच हो रहे जलभराव में धान की फसल की बुवाई कर अपना आक्रोश जताया। इस प्रदर्शन के माध्यम से यूथ कांग्रेस ने सरकार को बताया कि यह वही जगह है जो किसानों से छीनकर नेशनल हाईवे बनाया गया किंतु सरकार उस हाईवे का ठीक से रखरखाव तक नहीं कर पा रहा है जिससे सड़क एक बार फिर पानी से भरे हुए खेत के तब्दील हो गयी है।

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना था कि इस नेशनल हाइवे को बने हुए तकरीबन दो से ढाई साल हो गए। इस नेशनल हाईवे से डेली सैकड़ों की संख्या में वीआईपी अधिकारी व जनप्रतिनिधि निकलते हैं लेकिन इस समस्या की ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। इस हाइवे पर जलभराव की वजह से मलेरिया जैसी कई बीमारियां पनप रही है। यह हाईवे भोपाल, महाराष्ट्र आदि कई राज्यों और जिलों को जोड़ता है। जलभराव के कारण सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए है, निकलने वालों के साथ हादसे भी हो चुके है लेकिन जनप्रतिनिधियों के साथ सरकार की नींद नहीं खुल रही है।

कार्यकर्ताओं का कहना था कि एक तरफ तो उत्तर प्रदेश सरकार और योगी सरकार कहती है की उत्तर प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त है लेकिन नेशनल हाईवे का यह हाल सरकार के प्रदेश की सड़कों के गड्डा मुक्त अभियान पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। अगर सरकार ने इस हाईवे को जल्द दुरुस्त नही कराया तो जल्द आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles