Home » गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

by admin
Ajay Mishra Teny

Agra. विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत (Politics of Uttar Pradesh) में तेजी के साथ हलचल हो रही है। भाजपा पर कांग्रेस पार्टी इस समय आक्रामक हो रही है इसी के चलते यूथ कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दायर की गई चार्जशीट के बाद गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बर्खास्तगी की मांग को पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।

स्पीड कलर लैब पर हुआ प्रदर्शन

बुधवार को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की यूथ विंग के कार्यकर्ता स्पीड कलर लैब पर एकत्रित हुए। जहाँ सभी ने केंद्र सरकार में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ नारेबाजी की और अभी तक उनकी बर्खास्तगी न होने पर नाराजगी जाहिर की। आक्रोशित होकर सभी ने स्पीड कलर लैब पर पुतला दहन कर नाराजगी व्यक्त की।

ये है मामला

मामला लखीमपुर खीरी से जुड़ा हुआ है। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri violence) में हुई किसानों की मृत्यु का आरोप अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर है। आरोप है कि अजय मिश्रा की गाड़ी की चपेट में आने से कई किसनो की मौत हो गई थी जिसकी जांच रिटार्यड जज प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एसआईटी कर रही है।

यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष दीपक शर्मा का कहना है कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी थी जो सभी के संज्ञान में है। दायर की गई चार्जशीट के मुताबिक अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा द्वारा जानबूझकर किसानों को मौत के घाट उतारा गया लेकिन अभी तक भाजपा ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को निलंबित नही किया है। जब तक अजय मिश्रा की बर्खास्तगी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा।

Related Articles