Home » होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी बरामद, बताया ये कारण

होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी बरामद, बताया ये कारण

by admin
Youth committed suicide in hotel room, suicide note also recovered

Agra. हरीपर्वत थाना क्षेत्र के राजा मंडी रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल शिलाजा के कमरे में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होटल प्रशासन को कमरे में ठहरे युवक द्वारा फांसी लगाई जाने की जानकारी हुई तो उनके भी होश उड़ गए। आनन-फानन में तुरंत इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी होते ही एसपी हरी पर्वत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को दी तब जाकर परिजन होटल पहुंच सके।

रविवार सुबह से था लापता-

मृतक अभिषेक कमला नगर के तेज नगर निवासी था। मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक 11 बजे घर से ऑफिस की कहकर निकला था। अभिषेक न्यू आगरा स्थित एक सीए के ऑफिस में अकाउंटेंट था लेकिन शाम तक वह घर नहीं पहुंचा। जब उसके फोन पर फोन लगाया तो फोन भी स्विच ऑफ जा रहा था जिसके बाद से अभिषेक की लगातार तलाश की जा रही थी। कोई जानकारी ना मिलने पर कमला नगर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद देर शाम उसकी मौत की खबर आई।

Youth committed suicide in hotel room, suicide note also recovered

मोबाइल लोकेशन से अभिषेक का पता चला-

अभिषेक के होटल प्लाजा में होने की जानकारी उसकी मोबाइल लोकेशन से पता चली जिसके बाद परिजनों और पुलिस राजा मंडी रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां पर होटल और धर्मशाला में पता किया लेकिन अभिषेक का स्कूटर होटल शिलाजा की पार्किंग में खड़ा हुआ मिला। होटल कर्मियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि अभिषेक होटल में ही ठहरा है। पुलिस ने कर्मचारियों की मदद से कमरा खोला तो देखा अभिषेक का शव फंदे पर लटका हुआ था। उसने सुसाइड कर लिया था। इस घटना को देख परिजनों की चीख पुकार मच गई। शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मौत से पहले लिखा सुसाइड नोट-

एएसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है और उसके शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह काफी तनाव में है और उस तनाव को सहन नहीं कर पा रहा है, इस वजह से वो आत्महत्या कर रहा है।

फिलहाल पुलिस ने इस साइड नोट की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने कमला नगर थाने में तहरीर दी है जिस पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles