Home » ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन ‘शिला’ बेचने पर भड़के साधु-संत, कंपनी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन ‘शिला’ बेचने पर भड़के साधु-संत, कंपनी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़

by admin
https://moonbreaking.com/posters-seen-in-the-hands-of-the-famous-university-students-on-the-road-re-open-university/

Mathura. गिरिराज महाराज की शिलाओं की ऑनलाइन बिक्री विज्ञापन का मामला तूल पकड़ा जा रहा है। इस मामले को लेकर लोगों ने साधु संतों के साथ क्षेत्रीय थाने में प्रदर्शन किया और संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शिला का विज्ञापन इंडिया मार्ट चेन्नई द्वारा डाला गया है।

फेसबुक पर चेन्नई की कंपनी लक्ष्मी डिवाइन आर्टिकल स्टोर्स इंडिया मार्ट की ओर से गिरिराज की शिलाओं के बेचने का विज्ञापन डाला है। विज्ञापन में नेचुरल गिरि गोवर्धन शिला, गोवर्धन स्टोन, गिरिराज कृष्ण शिला लिखा हुआ है। गोवर्धन के युवक ने फेसबुक पर यह देखने के बाद पोस्ट को वायरल कर दिया। वायरल होते ही गिरिराज के भक्तों में उबाल आ गया।

सोशल मीडिया पर गोवर्धन के खिलाफ को बेचे जाने का विज्ञापन वायरल होने के बाद संत एवं ब्रजवासियों में आक्रोश पनप गया और सभी मिलकर गोवर्धन थाने पहुंच गए। साधु संतों और क्षेत्रीय लोगों ने थाने पर जमकर प्रदर्शन किया और शिलाओं की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगाने के साथ ही कंपनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति ने इस मुद्दे पर बैठक बुलाई और कडा विरोध दर्ज कराया। बैठक में निर्णय लिया गया कि गिरिराज महाराज की ऑनलाइन शिला बेचे जाने की प्रक्रिया का वह पुरजोर विरोध करेंगे और ऐसा किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। ब्रज के प्रमुख संत राजाबाबा ने कहा कि गिरिराज महाराज की ऑनलाइन शिलाएं नहीं बेचने देंगे। पंडित अमित भारद्वाज ने कहा कि यह बर्दाश्त किए जाने योग्य कृत्य नहीं हैं। यह सनातन धर्म का अपमान है। भागवत कथा आयोजन समिति की बैठक गिरिराज महाराज मंदिर डीग गेट पर हुई जिसमें युवा ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। लोगों ने यह भी कहा कि एक कमेटी गठित करके मंत्रियों का घेराव किया जाएगा और डीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी।

एसपी देहात श्रीश चंद ने कहा कि गिरिराज पर्वत की शिलाएं बेचे जाने के मामले में तहरीर मिल चुकी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आस्था से खिलवाड़ कतई नहीं होने दिया जाएगा।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8

Related Articles