आगरा। गृह क्लेश के चलते एक युवक खेत में खड़े विद्युत हाईटेंशन लाइन के टावर पोल पर ऊपर चढ़कर बैठ गया। वह नशे की हालत में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार नीतू निषाद पत्र सरकार निषाद निवासी गांव खेरडाड़ा थाना पिनाहट का सोमवार को नशे की हालत में घर पहुंचा। जहां रोज के शराब पीने के चलते घर में कहासुनी हो गई। ग्रह कलेश के चलते नशे में धुत युवक नीतू गांव सबोरा के पास खेत में खड़े विद्युत हाईटेंशन लाइन के विद्युत पोल टावर पर आत्महत्या करने को ऊपर चढ़ गया। विद्युत पोल के ऊपर इंसुलेटर के बीच में युवक बैठ गया जिसे देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सहित युवक के परिजनों को दी।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी पिनाहट दिनेश कुमार सिंह थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की मदद से युवक को समझा-बुझाकर बड़ी मुश्किल से काफी देर बाद हाईटेंशन लाइन पोल से नीचे उतारा। गनीमत रही कि हाईटेंशन लाइन के इंसुलेटर के बीच में युवक बैठ गया था अन्यथा भीषण करंट लगने से उसकी जान भी जा सकती थी। बड़ा हादसा होने से टल गया है। युवक के विद्युत पोल से नीचे उतरने के बाद पुलिस एवं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं युवक को पुलिस द्वारा समझा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा