आगरा। मथुरा में पुलिस की गोली से हुई 8 वर्षीय बालक की मौत पर अब सियासात भी गरमाने लगी है। विपक्षी राजनैतिक दल पुलिस की इस कार्य शैली के लिये प्रदेश सरकार पर सीधा निशाना साध रहे है। किसानो की पंचायत में आये रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने सीधे इस घटना के लिये प्रदेश मुखिया योगी आदित्य नाथ को जिम्मेदार ठहराया।
जयंत चौधरी का कहना था कि वर्तमान सरकार राम राज्य लाना चाहती है और इस समय उन्हें प्रदेश में सिर्फ अपराधी ही अपराधी नजर आ रहे है। इसलिए प्रदेश मुखिया ने पुलिस को लाइसेंस टू किल दे दिया है। पुलिस बिना कुछ सोचे समझे कार्य कर रही है जिसमें सिर्फ मासूमो की जान जा रही है। मथुरा में 8 साल का माधव इसी सोच का शिकार हुआ है।
जयंत चौधरी का कहना था कि अगर सरकार ने अपनी सोच नहीं बदली और पुलिस पर लगाम नहीं लगाई तो एक दिन पुलिस और आम आदमी आमने सामने होंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी।