Home » लेखपाल की जारी हड़ताल से स्कूली बच्चे हो रहे परेशान, समाधान को निकाला ये रास्ता

लेखपाल की जारी हड़ताल से स्कूली बच्चे हो रहे परेशान, समाधान को निकाला ये रास्ता

by admin

आगरा। लेखपालों की ओर से की जा रही हड़ताल ने जिला प्रशासन की कमर भी पूरी तरह से तोड़ कर रख दी है। हड़ताल के कारण प्रशासन के राजस्व से जुड़े हुए सभी काम ठप हो गए है क्योंकि यह सभी काम लेखपालों की रिपोर्ट पर ही जुड़े हुए होते हैं। इतना ही नहीं तहसील में जो आय प्रमाण पत्र से लेकर जाति प्रमाणपत्र बनाए जाते हैं उसमें भी लेखपालों की ही रिपोर्ट लगाती है लेकिन आजकल यह सारे काम ठप हो पड़े हैं। लेखपाल की जारी हड़ताल से राजस्व और तहसील के हो रहे प्रभावित कामों को लेकर सदर तहसीलदार रजनीकांत मिश्र से जब वार्ता हुई तो उनका कहना था कि सबसे अधिक दिक्कत स्कूली छात्रों को हो रही है क्योंकि स्कूल खुल जाने के बाद बच्चों को आय प्रमाण पत्र से लेकर जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ रही है और लेखपालों की हड़ताल से तहसील में काम ठप पड़ा है। स्कूली बच्चों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी को अधिकार दिए जा रहे हैं। उनकी रिपोर्ट के अनुसार इन बच्चों के आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। जिससे इन बच्चों को प्रवेश लेने में किसी तरह की दिक्कत ना हो।

सदर तहसीलदार रजनीकांत का कहना है कि लेखपालों की हड़ताल से प्रशासन का काम भी ठप पड़ गया है। कई पत्रावली रुकी हुई है जिनमें लेखपालों की रिपोर्ट लगनी थी लेकिन अब हड़ताल होने से राजस्व के काम को भी आगे बढ़ाने के लिए विकल्प निकाल लिया गया है ऐसी स्थिति में कानूनगो की कमेटी बनाकर कुछ अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है जो राजस्व और प्रशासन से संबंधित कार्यों में रिपोर्ट लगाकर काम को अंजाम दे रहे हैं।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन लेखपालों की हड़ताल ने तहसील प्रशासन के कामों को प्रभावित कर रखा है इसलिए प्रशासन द्वारा लेखपालों पर शिकंजा कसे जाने की कवायद की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment