आगरा। दयालबाग स्थित राजकमल अपार्टमेंट में रहने वाले जीतेन्द्र सिंह के घर में कोहराम मचा हुआ है। जीतेन्द्र की पत्नी और दो बच्चियां केरला एक्सप्रेस से अचानक गायब हो गयी है। महिला और दो बच्चियो के ट्रेन से गायब होने से रेलवे में भी हड़कंप मचा हुआ है। पति जीतेन्द्र ने अपनी धर्म पत्नी और दो बच्चों की खोज आगरा से ग्वालियर तक लगातार कर रहा है।
लेकिन बच्चों और पत्नी की किसी भी तरह की खोज खबर नहीं है। पति जितेंद्र ने इस सबंध में जीआरपी ग्वालियर में मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही पीड़ित पति ने एसपी जीआरपी झाँसी, आगरा और मुरादाबाद के साथ साथ जीआरपी लखनऊ और उत्तर प्रदेश के साथ मध्य प्रदेश सरकार को ट्वीट कर पत्नी और बच्चों को ढूढने की अपील की है।
जितेंद्र के जीआरपी लखनऊ तक ट्वीट करने से जीआरपी में भी हड़कंप मचा हुआ है। आगरा मंडल में आने वाले सभी जीआरपी और आरपीएफ के थाने और चौकियों में इस मामले की सुचना दी गयी है और हर स्तर पर इसकी जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि जीतेन्द्र का चिकित्सीय उपकरणों के ट्रेडिंग का काम है। कुछ दिनों पहले पत्नी सपना दो बेटियों तनु और छोटी के साथ अपने मायके ग्वालियर गयी हुई थी। वह 28 मई को आगरा आने के लिए केरला एक्सप्रेस में अपनी दो बेटियों के साथ बैठी थी लेकिन आगरा कैंट स्टेशन नहीं पहुची। ससुराल में फोन करके पता किया तो सास ने बताया कि उसने खुद सपना और दोनों बेटियो को ट्रेन में बिठाया था।
इस घटना के बाद से पीड़ित पति अपनी पत्नी और बच्चों की तलाश में दर दर भटक रहा है। ग्वालियर स्टेशन पर सीसीटीवी चेक कर पत्नी की जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो पता चला कि स्टेशन के सीसी टीवी ख़राब पड़े हुए है पति को डर है कि कोई अनहोनी न हो जाये।