आगरा। शहर के थाना लोहामंडी क्षेत्र में रहने वाला एक दलित परिवार की महिलाएं पड़ोसी और पुलिस के उत्पीड़न के कारण अपने ही घर मे कैद होकर रह गयी हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि परिवार के पुरुष अगर घर आते हैं तो थाना पुलिस पड़ोसियों के कहने पर उन पर मुकदमे लगा देती है और अगर वो ताले खोलकर घर से बाहर आती हैं तो पुलिस उन्हें आकर भद्दी भद्दी गालियां देती है। पीड़ित परिवार अब न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर है।
पीड़िता इस मामले को लेकर एडीजी अजय आंनद के पुलिस लाइन स्थित कार्यालय पर पहुँचे और अपनी समस्या से उन्हें रूबरू कराया। पीड़ित परिवार ने इस संबंध में शिकायती पत्र देकर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है। लोहामंडी थाना क्षेत्र के सिर की मंडी सुलभ शौचालय के पास रहने वाली अनीता ने स्थानीय लोगों के साथ शिकायत की है कि उनके पड़ोसी जसपाल और उनके परिवार के अन्य सदस्य उनकी जमीन हथियाना चाहते हैं। इसके लिए आये दिन उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा हैं। पड़ोसियों द्वारा थाना प्रभारी के साथ मिलकर उनको आकर भद्दी भद्दी गालियां दी जाती हैं और उनके भय से उन्होंने मकान में ताला लगवा कर घर पैक करवा लिया है। परिवार के पुरुष घर से बाहर रहते हैं।
उन्होंने इस घटना का सीसीटीवी भी पुलिस को दिया है जिसमे थाना प्रभारी उन्हें डांटते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो से पुलिस की बर्बरता की पुष्टि नही हो रही है। परिवार ने एडीजी से न्याय की मांग की है।