आगरा। डौकी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दरअसल मंगलवार को क्षेत्र में एक महिला का शव मिला है। मृतक महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक महिला की उम्र तकरीबन 20 से 25 वर्ष है जो लाल साड़ी और काला ब्लाउज पहने हुए हैं।
थाना डौकी पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव खेत में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव भटा की पिपरी के खेत में एक महिला का शव पड़ा हुआ था। डौकी पुलिस ने आसपास के लोगों और ग्रामीणों से शिनाख्त के काफी प्रयास किए मगर शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
लिहाजा पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है और शिनाख़्त के प्रयास के लिए प्रभारी निरीक्षक डौकी और क्षेत्राधिकारी फतेहाबाद ने अपने मोबाइल नंबर को भी अंकित कर दिया है जिससे मृतक महिला की शिनाख्त हो सके और घटना की सही जानकारी पुलिस के संज्ञान में आ सके।