Home » कूड़ा डालने के दौरान महिला को विद्युत पोल से लगा करंट, ईलाज़ के दौरान हुई मौत

कूड़ा डालने के दौरान महिला को विद्युत पोल से लगा करंट, ईलाज़ के दौरान हुई मौत

by admin

आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पड़ुआपुरा गांव में विद्युत पोल से करंट लगने पर महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आनन-फानन में जब महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया तो इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि महिला घर से कूड़ा डालने के लिए बाहर गई थी तभी करंट की चपेट में आ गई। महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने तुरंत महिला को सीएचसी केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया था। इलाज के लिए आगरा पहुंची महिला को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

महिला के परिजनों का कहना है कि महिला कूड़ा डालने के लिए घर के बाहर गई थी। वहीं विद्युत पोल से करंट लगने पर महिला झुलस गई और फिर पिनाहट स्थित सीएससी केंद्र में महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन वहां डॉक्टर द्वारा आगरा के लिए रेफर कर दिया गया था।

Related Articles