Agra. आधी आबादी कितनी सुरक्षित है इसका एक उदाहरण सोमवार शाम को देखने को मिला। सरेराह दबंग ने महिला से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर साथियों के साथ मारपीट करने लगा। खींचतान करते हुए महिला के कपड़े तक फाड़ दिए। लोगों की भीड़ जुटने पर आरोपी भाग निकला। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मामला बोदला चौराहे का है। ताजगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला के दो बच्चे हैं। वह पति से अलग रहती है। महिला ने पुलिस को बताया कि तोता का ताल का रहने वाला मोहन उस पर दोस्ती का दबाव बना रहा है। वह लोहामंडी में ऑटो चालकों से वसूली करता है। दोस्ती के लिए कई बार परेशान कर चुका है। उसके इनकार करने पर भी बाज नहीं आ रहा है। महिला सोमवार शाम को अपनी सहेली से मिलने बोदला आई थी। तभी वह ऑटो में बैठकर उसका पीछा करते हुए पहुँच गया और चौराहे पर उससे जबरदस्ती करने लगा और सड़क पर खींचने का भी प्रयास करने लगा। उसके कपड़े फट गए।
महिला के साथ मारपीट और चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की भीड़ देखकर आरोपी मोहन भाग निकला। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस महिला को थाने लेकर आई और उसकी तहरीर पर मोहन सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडे का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।