आगरा। फतेहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अंडउन का पुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में बीती शनिवार रात एक 30 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। सुबह परिजन उसका अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना थाना फतेहाबाद पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अंडऊअन का पुरा निवासी विनोद की पत्नी 30 वर्षीय पिंकी की बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद उसके परिजन शव को रखकर रातभर विलाप करते रहे। सुबह उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे। इसी बीच किसी ने 112 पर पुलिस हेल्पलाइन को इसकी सूचना दे दी।
मौके पर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मय फोर्स पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संदर्भ में कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार के मुताबिक गृह कलह के चलते इस तरह की घटना हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।