आगरा। उत्तर भारत की गलन भरी सर्दी अब जानलेवा हो गयी है। शनिवार को कड़ाके की ठंड के कारण ट्रेन में सफर कर रहे एक वृद्ध यात्री की मौत हो गयी। इस घटना से ट्रेन में सफर कर रहे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की जानकारी तुरंत जीआरपी आगरा कैंट को दी गयी। मौके पर तुरंत चिकित्सक और जीआरपी पहुँची। चिकित्सकों ने जांच की लेकिन वृद्ध यात्री ने तब तक दम तोड़ दिया। जीआरपी ने मृतक के शव को कैंट पर उतार लिया और कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला यूपी सम्पर्क क्रांति ट्रेन का है। इस ट्रेन में चित्रकूट का रहने वाला चोखेलाल अपने परिवार के साथ सफर कर रहा था। पूरा परिवार चित्रकूट से बालाजी धाम दर्शन के लिए जा रहा था। सफर के दौरान परिवार के मुखिया चोखेलाल की तबियत अचानक बिगड़ गयी और कुछ देर बाद चोखेलाल की मृत्यु हो गयी।
इस घटना की सूचना पर जीआरपी और रेलवे चिकित्सक मौके पर पहुँच गए। चिकित्सकों ने चोखेलाल की जांच की तो पता चला कि उसकी मौत हो गयी। जीआरपी ने तुरंत कानूनी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजनों का कहना था कि ट्रेन में सफर करने के दौरान चोखेलाल की तबियत बिगड़ी है। उन्हें चक्कर आये और वो बेहोश हो गए। परिजनों का कहना था कि इस गलन भरी सर्दी के जनरल बोगी में सफर करना चोखेलाल के लिए जानलेवा हो गया। कड़ाके की सर्दी के कारण उसकी मौत हो गयी।