Home » राजबब्बर ने क्यों कहा कि एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए कर दिए 3 साल बर्बाद

राजबब्बर ने क्यों कहा कि एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए कर दिए 3 साल बर्बाद

by pawan sharma

आगरा। उत्तर विधानसभा की सीट पर हो रहे उप चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी आगरा पहुंचे। उन्होंने अपने बूथ पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया और उसके बाद फिर पत्रकारों से भी रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता करने के दौरान उन्होंने अपने मत का प्रयोग कर अपने राष्ट्रीय दायित्व को निभाने की बात कही तो इसके साथ ही मोदी सरकार को भी आड़े हाथ लिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ गुफा में साधना यात्रा पर सवाल उठाते हुए उसे बेहतर एक्टिंग बताया और अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी। उनका कहना था कि मोदी साधना पर मुझे कुछ नहीं कहना। मैं एक ट्रेंड एक्टर हूं लेकिन मुझे आज अहसास हो रहा है कि मैंने एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने के लिए 3 साल बर्बाद किए। अगर मैने भी जिस स्कूल में मोदी ने ट्रेनिंग ली है उसी में शिक्षा ली होती तो आज में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा बेहतर एक्टर होता।

लोकसभा के अंतिम चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि आज अंतिम चरण का चुनाव संपन्न हो रहा है। आज मतदाता मोदी के 5 साल की सरकार के ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम कर रहा है। 23 तारीख की सुबह तक उनकी सरकार होगी लेकिन शाम तक दिल्ली में उनकी सरकार नहीं रहेगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने चंद्रबाबू नायडू की ओर से सभी विपक्षी दलों से मुलाकात किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी विपक्ष जो गैर बीजेपी हैं वह इस समय एक हैं और मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इससे पहले भी अन्य दलों के अध्यक्ष या फिर मुख्यमंत्रियों ने सभी गैर बीजेपी दलों के साथ मुलाकात की है और इसके सकारात्मक संदेश ही गए हैं। इन सबसे भाजपा परेशान है और उसके अंदर से बौखलाहट निकल रही है।

Related Articles

Leave a Comment