Home » आगरा में क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, कौन है इसका जिम्मेदार

आगरा में क्यों बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, कौन है इसका जिम्मेदार

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अभी तक कोरोना के जो भी मामले सामने आए हैं उसमें अधिकतर या तो जमाती हैं या फिर विदेश यात्रा से लौटे हुए लोग हैं या फिर विदेश यात्रा से लौटकर आने वाले लोगों के संपर्क में आने से वे कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा संक्रमित मरीज का इलाज करने से भी आज एक चिकित्सक कोरोना की चपेट में आया है। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार शहर में बढ़ रहे कोरोना के मामले को रोकने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके यह प्रयास नाकाफी सिद्ध हो रहे हैं। इसका पहला मुख्य कारण है पढ़े लिखे लोगों की लापरवाही और दूसरा जिला प्रशासन की लचर कार्यवाही।

गौरतलब है कि पिछले दिनों आगरा डीएम पीएन सिंह ने दो बार निर्देश जारी कर यह अपील की थी कि तय समय में ऐसे लोग प्रशासन को जरूर अवगत कराएं जो विदेश यात्रा पर गए हों। कई लोगों ने प्रशासन को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद उन्हें न केवल उन्हें क्वॉरेंटाइन पर रखा गया बल्कि जांच के लिए सैंपल भी लिए गए। इसमें कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। उसके बाद भी आगरा शहर में लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए और ऐसे लोग भी सामने आए जो विदेश यात्रा पर गए थे लेकिन उन्होंने प्रशासन को जानकारी नहीं दी। ऐसे लोगों में नामनेर स्थित विख्यात अस्पताल के चिकित्सक और कमला नगर के दो व्यापारी भी शामिल हैं।

यह बात रही पढ़े लिखे लोगों के लापरवाही की जो उन्होंने अल्टीमेटम देने के बावजूद जिला प्रशासन को अपनी विदेश यात्रा के बारे में नहीं बताया। अब बात आती है जिला प्रशासन के लचर कार्यवाही की। फोन पर डीएम आगरा से हुई बातचीत में हमने पूछा कि क्या अभी हाल में कोरोना पोजिटिव के आए मामले में संक्रमित मरीजों के विदेश यात्रा जाने की जानकारी थी या नहीं। वहां से हमें यह जवाब मिला कि ‘क्या वे हमसे पूछकर गए थे, उन्हें संक्रमित मरीजों ने जानकारी नहीं दी थी कि वे विदेश यात्रा गए थे।’

साफ है कि अल्टीमेटम देने के बाद भी इन कोरोना संक्रमित मरीजों ने जिला प्रशासन को अपनी विदेश यात्रा की जानकारी नहीं दी थी, जिसके बाद डीएम आगरा को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी और जानकारी छुपाने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करना था जैसा कि कमला नगर बाईपास रोड़ स्थित अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक के खिलाफ किया गया। कड़ी कार्यवाई होती तो शहर में एक संदेश जाता और जिन लोगों ने अभी तक विदेश यात्रा की जानकारी छुपाई है वे प्रशासन को अवगत कराने के आगे आते।

कहीं ना कहीं यह बात सामने निकलकर आ रही है कि कुछ पढ़े लिखे लोगों की लापरवाही और जिला प्रशासन की लचर कार्यवाही के चलते कोरोना जैसी वैश्विक महामारी लगातार आगरा शहर में अपने पैर पसार रही है और भविष्य में हमें इसका और गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

Related Articles