Home » OLX पर विज्ञापन देकर लोगों से करते थे ठगी, दो शातिर लुटेरे गिरफ़्तार

OLX पर विज्ञापन देकर लोगों से करते थे ठगी, दो शातिर लुटेरे गिरफ़्तार

by admin

Agra. अपने साथ ठगी हुई तो युवकों ने इसे ही अपना रोजगार बना लिया। शातिर बदमाशों की तरह वे दोनों भी ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर अन्य लोगों के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देकर शातिर लुटेरे बन गए। आए दिन लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों लुटेरे पुलिस के लिए सिर दर्द बन गए। फिर क्या था, पुलिस ने शातिर लुटेरों को पकड़ने के लिए उसी अंदाज में जाल बुना और शातिर लुटेरे उसमें फंस गए। पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 4 मोबाइल, एक कार और बुलेट बाइक बरामद की है। पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर दोनों को जेल भेज दिया है।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों हितेश और मनीष किसान के बेटे है। दोनों पहले इसी तरह की ठगी का शिकार हो चुके हैं। जिसके बाद दोनों ने लोगों को ठगने की योजना बनाई। दोनों शातिर एक एप पर महंगे मोबाइल फोन खरीदने का विज्ञापन देते थे। विज्ञापन देखकर जब इनसे कोई व्यक्ति संपर्क करता तो उसे अपने ठिकाने पर मोबाइल उसकी एसेसरीज व बिल के साथ बुलाते और मोबाइल व एसेसरीज देखने के बहाने सामान लेकर बाइक से रफूचक्कर हो जाते थे।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि इनको पकड़ने के लिए पुलिस ने मोबाइल बेचने के एप पर विज्ञापन निकाला जिसे देखकर शातिर लुटेरों ने संपर्क किया। इस पर जाल बिछाकर नाई की मंडी क्षेत्र से दोनों को दबोच लिया गया।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment