आगरा। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। भाजपा नेता और आगरा के महापौर नवीन जैन ने इस बार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर निशाना साधा है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तिरंगा यात्रा का विरोध होने और भगवा झंडा जलाये जाने से नाराज महापौर नवीन जैन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी है।
महापौर नवीन जैन ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को आतंकवादियों का अड्डा कहा है। उनका कहना है कि तिरंगा यात्रा का विरोध देशद्रोह है। ऐसे लोगों को चुन चुन कर जेल में डाल देना चाहिए। इस घटना से पहले भी यह यूनिवर्सिटी ऐसे ही घटनाओं से चर्चा में रही है। महापौर नवीन जैन का कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। महापौर नवीन जैन ने तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम ही बदलने की शिफारिश भी कर दी है। उनका कहना है कि धर्म के नाम पर इसका नाम नही होना चाहिए इस यूनिवर्सिटी का नाम बदलना चाहिए।
बीएचयू यूनिवर्सिटी को लेकर उनका कहना था कि अगर हिन्दू राष्ट्र में हिन्दू यूनिवर्सिटी नही होगी तो क्या मुश्लिम यूनिवर्सिटी होगी। फिलहाल महापौर मवीन जैन के इस बयान ने एक बार फिर राजनीति में भूचाल ला दिया है।