Home » वीडियो बनाकर पत्नी से जान बचाने की गुहार लगाकर भागता हुआ शख़्श कौन है, पढ़ें ये अपील

वीडियो बनाकर पत्नी से जान बचाने की गुहार लगाकर भागता हुआ शख़्श कौन है, पढ़ें ये अपील

by admin
Who is the person running away by making a video requesting his wife to save his life, read this appeal

सोशल मीडिया पर नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति का भागते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह भागते हुए चिल्ला रहा है कि ‘मुझे बचा लीजिए, दोस्तो, मेरी बीवी मेरे पीछे पडी हुई है, मेरी जान के लाले पडे हुए हैं। मैं आगरा से भाग आया हूं। हाईवे पर भाग रहा हूं। मेरी बीवी मेरे पीछे पडी हुई है। कल घर पर ऐसे ही बैठे हुए थे, मेरी बीवी ने मजाक ही मजाक में पूछ लिया, तुम मुझे कितना प्यार करते हो। मैं समझ नहीं पाया, मैने उससे कह दिया दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा। कल से मेरे पीछे चाकू लेकर पडी हुई है, वह दिल चीर कर देखना चाहती है कि मैं उसे कितना प्यार करता हूं।’

इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह वीडियो वाकई सीरियस मामला है या किसी ने मज़ाक किया है इसके लिए वीडियो की पड़ताल की गयी, साथ ही यह पता लगाने का प्रयास किया गया कि वीडियो में भाग रहा वह युवक कौन है।

पड़ताल में सामने आया कि विनय तिवारी नाम के शख़्स ने यह वीडियो बनाया है, जो कि मायपुरी, टेढी बगिया आगरा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वे फनी वीडियो बनाते हैं। कोरोना काल में वीडियो बनाना शुरू किया। उनका साथ उनकी पत्नी भी देती हैं। यह वीडियो उन्होंने एक महीने पहले बनाया था जो अब वायरल हो रहा है।

आगरा के टेढ़ी बगिया निवासी विनय तिवारी पिछले 20 साल से थियेटर से जुड़ा काम ही कर रहे हैं। वे एक आर्टिस्ट हैं और आगरा सहित आसपास के जिलों में भी कई प्रोग्राम में भाग ले चुके हैं। विनय का कहना है कि काफ़ी समय से ही वे इस काम को कर रहे हैं। पिछले डेढ़ साल पहले उन्होंने अपना यू ट्यूब चैनल ‘सांसों की जरूरत है’ बनाया है। इसमें विनय और उनकी पत्नी फनी वीडियोज बनाकर अपलोड करते हैं। विनय कहते हैं कि उनका उद्देश्य सिर्फ लोगों का मनोरंजन करना है।

विनय तिवारी ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो शाहदरा के पास यमुना एक्सप्रेस वे का है। मैंने अपने एक हाथ में मोबाइल लेकर भागते हुए यह वीडियो शूट किया है। उनका कहना है कि ये वीडियो किसी ने मेरे यू ट्यूब चैनल से डाउनलोड कर लिया है और इसे अन्य सोशल मीडिया पर गलत उद्देश्य से वायरल कर दिया है, जबकि मैं पूरी तरह से कहना चाहता हूं कि ये मेरा फनी वीडियो है जिसमें मैंने अपने यू ट्यूब चैनल के लिए बनाया है। विनय तिवारी ने बताया कि इससे पहले वह लंगुरिया घंटोली और लाल टमाटर पोदीना जैसे गाने भी बना चुके हैं।

विनय तिवारी ने अपील की है कि उन्होंने यह वीडियो मनोरंज के उद्देश्य से ही बनाया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके कारण आगरा पुलिस प्रशासन को भी परेशान होना पड़ सकता है। ऐसे में मेरी अपील है कि इस वीडियो को गलत उद्देश्य से न लें।

Related Articles